आद्यापीठ में तंबाकू निषेध पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन

राजयोग व ध्यान से ही तनाव मुक्ति संभव : ब्रह्माकुमारी

कोलकाता. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बारानगर शाखा की प्रभारी ब्रह्माकुमारी किरण ने कहा कि तनाव व तंबाकू जैसे व्यसनों से मुक्ति केवल शारीरिक व्यायाम व प्राणायाम से संभव नहीं है, वरन राजयोग व ध्यान से ही इनसे मुक्ति पायी जा सकती है. राजयोग व ध्यान से मानसिक शक्ति मिलती है और सकारात्मक सोच पैदा होता है, जो इनसे लड़ने की क्षमता विकसित करता है. ब्रह्माकुमारी किरण ने ब्रह्माकुमारी द्वारा श्री श्री शारद मठ, आद्यापीठ में तंबाकू निषेध पर आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर ये बातें कहीं. ब्रह्माकुमारी पिंकी ने कहा कि तनाव से सभी रोगों का कारण है. ध्यान व राजयोग इनसे लड़ने में मदद करता है. मेडिकल बैंक के डी आशीष ने कहा कि ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय इंसान को सच्चा इंसान बनाने में मदद करता है और समाज में साकारात्मक सोच पैदा करता है, जिससे तनाव व रोगों पर नियंत्रण संभव हो पाता है. इस अवसर पर यूनिर्वसल ट्रूथ वेल्फेयर सोसाइटी के सचिव मृणाल सरकार, बारानगर नगरपालिका के वाइस चेयरमैन जयंत राय, कमरहट्टी नगरपालिका के सीआइसी विमल साहा व नवीन घोषाल, पार्षद सुबीर बोस व अन्य ने ब्रह्माकुमारी के कार्यों व समाज कल्याण में उनके योगदान की  प्रशंसा की.

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *