“नवी मुंबई पुलिस आयुक्तालय” एवं “प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय” की और से “जागतिक तम्बाकू मुक्ति दिवस”
“नवी मुंबई पुलिस आयुक्तालय” एवं “प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय” की और से “जागतिक तम्बाकू मुक्ति दिवस” ब्रह्माकुमारिज के “आत्मचिंतन भवन” में मनाया गया |
कार्यक्रम की शुरुआत में दीप प्रजव्लन कर सबने तम्बाकू मुक्त बनने का शुभ संकल्प किया| ब्रह्माकुमारी प्रीती दीदी ने सबको तनाव मुक्त जीवन कैसे जिए इसपर समजाया | ब्रह्माकुमारी शुभांगी दीदी ने सबको व्यसनमुक्त एवं तम्बाकू छोड़ने के फायदे सुनाकर सबमे उमंग उत्साह जागृत किया |
ब्रह्माकुमारी शीला दीदी ने सबको व्यसनों से मुक्ति के लिए परमात्मा शक्ति का उपयोग कैसे करे यह बताया | D.C.P डॉ. सुधाकर पठारे ने बताया की अपनी रोजकी दिनचर्या में तनाव होते हुए भी हम व्यसनों का प्रयोग न करे | मैडिटेशन एवं राजयोग द्वारा तनाव, समस्याओ को कम कर सकते है |
ब्रह्माकुमारी बहेनो ने आये हुए 150 पुलिस से व्यसन मुक्ति का प्रतिज्ञा पत्र भरवाकर लिया | सबने हाथ में दीप लेकर व्यसन छोड़ने का द्रढ़ संकल्प किया | इसमें सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे |
आयोजित किये गए प्रोग्राम में,
भ्राता डॉ.सुधाकर पठारे (D.C.P Deputy Commissioner of Police नवी मुंबई),
भ्राता प्रदीप जाधव (A.C.P Assistant Commissioner of Police )
भ्राता लांडगे जी (वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक),
ब्रह्माकुमारी शीला दीदी (वाशी सेवाकेंत्र संचालिका),
भ्राता प्रकाश मोरे ( नगर सेवक )
भी उपस्थित थे |
Recent Comments